Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक. नताशा और एल्विश का एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला. वीडियो में नताशा के लेटेस्ट सॉन्ग ‘तेरे करके’ सॉन्ग पर दोनों थिरकते दिखे. ये रील देखते ही देखते वायरल हो गई और हार्दिक के फैंस एल्विश और नताशा को ट्रोल करने लगे. अब ट्रोलिंग के बीच एल्विश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एल्विश यादव ने नताशा संग रील को लेकर ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, एक्स पर एल्विश यादव के पक्ष में एक यूजर ने ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा हुआ है कि नताशा स्टेनकोविक और यूट्यूबर एल्विश यादव एक साथ म्यूजिक वीडियो के प्रोमो शूट में नजर आए. जिसके बाद हार्दिक पांड्या के फैंस दोनों को अब्यूज करने लगे. ये एक परफेक्ट उदाहरण कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग में लॉजिक, नैतिक शालीनता और साक्षरता का अभाव है. अगर यह सही में निरक्षरता नहीं है, तो क्या है? इस ट्वीट को एल्विश ने रीट्वीट किया और इसपर लिखा, और फ्री में इतना पीआर भी करवा देते हैं.
नताशा और एल्विश क्या आएंगे किसी वीडियो में नजर
फिलहाल ये क्लियर नहीं हुआ है कि नताशा स्टेनकोविक और एल्विश यादव एक साथ किसी प्रोजेक्ट या वीडियो में काम कर रहे हैं या नहीं. जो वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, उसमें दोनों समंदर किनारे दिख रहे थे. दोनों बीच साइड टहल रहे थे और अपनी आंखों से बातें कर रहे थे. नताशा ने रील के जरिए अपने नये गाने ‘तेरे करके’ को प्रमोट किया था. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा का ये पहला प्रोजेक्ट था. इस सॉन्ग को लेकर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट दिया था.
Also Read– MTV Roadies XX में गैंग लीडर बनकर सिस्टम फाड़ने आ गए हैं एल्विश यादव, इस दिन से शुरू होंगे ऑडिशन