Ek Haseena Ne Song: टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली और शाहीर शेख का नया गाना ‘एक हसीना ने’ (Ek Haseena Ne) रिलीज हो गया है. निक्की और शाहीर पहली बार साथ में काम कर रहे है. इस सॉन्ग को रामजी गुलाटी ने अपनी आवाज दी है और साथ ही इसका म्यूजिक भी बनाया है. यूनाइटेड व्हाइट फ्लैग के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया है. इसके बोल मूडी अख्तर ने लिखे है. गाना काफी इमोशनल है और वीडियो 3 मिनट 49 सेकेंड का है.