Ek Badnaam–Aashram 3 Trailer: प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित वेब सीरीज एक बदनाम–आश्रम 3 का रोमांचकारी ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. बॉबी देओल स्टारर इस सीरीज में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, ईशा गुप्ता, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर में काशीपुर वाले बाबा का साम्राज्य फिर से दिख रहा है. ट्रेलर में बाबा निराला खुद को कलयुग का भगवान बता रहे है. ये 2 मिनट के ट्रेलर देखने में काफी प्रभावशाली लग रहा है. ये सीरीज MX Player पर 3 जून से फ्री में स्ट्रीम होगी.