मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते अमिताभ ने सालों पुरानी रिवायत को तोड़ दिया है. अमिताभ के घर प्रत्येक रविवार शाम को फैंस का जमावड़ा लगता है.हालांकि इस रविवार को ऐसा नहीं होने वाला है रविवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘ कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते रविवार को शाम को उनके जलसा बंगले में इकट्ठा न हो, क्योकि मैं नहीं आ रहा. सावधानी बरतें … सुरक्षित रहें

अभिनेता के मुंबई निवास के बाहर रविवार की बैठक और अभिवादन एक रिवायत है जो कई वर्षों से हो रहा है लेकिन अब बिग बी ने इसे कुछ समय के लिए रोक दिया है क्योंकि यह वायरस के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर है.

इससे पहले बिग बी ने इस्ट्राग्राम पर कविता के जरिए कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब