Pushpa Crakers On Diwali: देशभर में आज पूरे धूमधाम के साथ दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी लोगों ने रंग बिरंगी लाइटो से अपने-अपने घरों को सजाया है. हालांकि जिस चीज का हर साल सबसे ज्यादा क्रेज देखा जाता है, वह पटाखे है. ऐसे में दिवाली के खास मौके पर मार्केट पर अलग-अलग तरह के पटाखों का अंबार लगा हुआ है. इस बार लोगों में मुर्गा छाप छोड़कर पुष्पा (Pushpa ) नाम के पटाखों का क्रेज देखा जा सकता है. मार्केट में में पुष्पा अनार, पुष्पा बम, पुष्पा छुड़छुड़िया, जैसे तमाम पटाखे अल्लू अर्जुन की ‘फ्लॉवर नहीं फायर है मैं…फोटो के साथ दुकानों पर बिक रहे हैं. लोग इसे खरीदने के लिए पागल हो रहे हैं.

पुष्णा नाम के पटाखे

दरअसल इस साल मार्केट में पुष्पा ब्रांड की खूब डिमांड देखी जा रही है. लोग सिर्फ यही पटाखे खरीद रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे है. इन वीडियो में पटाखों की धूम देखी जा सकती है. पटाखों पर अल्लू अर्जुन की तसवीर लगी है और नाम भी लिखा है. बता दें कि गणेश चतुर्थी में भी हमे पुष्पा से प्रेरित गणेश प्रतिमाएं बनी दिखाई दी थी. सभी भक्त उस दौरान इस फिल्म के डायलॉग बोल रहे थे.

पुष्पा फिल्म की कहानी

बता दें कि, पुष्पा: द राइज आंध्र प्रदेश के शेषचलम क्षेत्र में लाल चंदन तस्करों के जीवन पर आधारित है. जहां पहले भाग में पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) का कुली से सिंडिकेट प्रमुख बनने का उदय देखा गया, वहीं दूसरे भाग का शीर्षक, पुष्पा: द रूल, पुष्पा राज और भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच आमने-सामने होगा. पुष्पा का दूसरा भाग 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर में रश्मिका मंदाना, सुनील, अजय घोष, अनसूया भारद्वाज और धनंजय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 300 करोड़ की कमाई करनेवाली टॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई. अब तक इसका रिकॉर्ड सिर्फ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन (1351 करोड़ रुपये), बाहुबली: द बिगिनिंग (482 करोड़ रुपये) और साहो (339 करोड़ रुपये) के पास है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने इस क्लब में एंट्री कर ली है.