टीवी अभिनेत्री दिव्‍यांका त्र‍िपाठी इंडस्‍ट्री की जानीमानी अभिनेत्री हैं. सीरीयल ‘ये है मोहब्‍बतें’ में इशिता भल्‍ला के किरदार से उन्‍हें दर्शकों से खूब प्‍यार मिला. दिव्‍यांका एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अभिनेत्री हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. अब एक्‍ट्रेस ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि उन्‍होंने भीड़ में एक लड़के को तमाचा जड़ दिया था.

Spotboye से खास बातचीत में अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया,’ मैंने एक लड़के को थप्‍पड़ मार दिया था. मुझे थियेटर में छेड़ा था. उस जमाने में ब्‍लैक में टिकट मिलते थे. हम भीड़ में घुसकर टिकट लेने जाते थे. उस समय एक लड़के ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मुझे गलत तरीके से छुआ था. मुझे उसका चेहरा नहीं दिख रहा था बस उसने मेरा हाथ पकड़ा था. वो मुझे खींचते हुए बाहर ले गया. बाहर जाकर मैंने उसका चेहरा देखा. पहले उससे एक जोरदार थप्‍पड़ मारा और फिर जमकर सुनाया.’

अभिनेत्री ने बताया कि, मेरे माता-पिता भी मुझे ढूढ़ने लगे थे कि बेटी कहां गयी. हालांकि वहां पुलिस आ गई थी और लोगों ने उस लड़के को पकड़ लिया था. दिव्‍यांका ने यह भी कहा कि हमारे देशा भारत में यह अच्छा है कि यहां कोई किसी लड़की को छेड़ नहीं सकता.

अभिनेत्री ने वाक्‍ये का जिक्र किया,’ एक फैन ने जब मुझे गिफ्ट भेजने लगा. मैंने उसे एक फैन के प्‍यार के तौर पर ही एक्‍सेप्‍ट किया. उसके गिफ्ट्स थोड़े ज्‍यादा सीरीयस लगने लगे. वह घंटों-घंटों सेट पर खड़ा रहता था कि मुझे एक झलक देखने के लिए. उसका पागलपन बढ़ता जा रहा था. उसने मुझे एक इंगेजमेंट रिंग भेजी, वो अजीब सिचुएशन था. मेरे सामने रोया. ये एक डराने वाला मूमेंट था. हालां‍कि मैंने बड़ी मुश्किल से उसे प्‍यार से समझाया. लेकिन ऐसे वाक्‍ये कभी कभी बहुत डरा देते हैं.’

Also Read: Sonakshi Sinha की इस तसवीर पर बवाल क्‍यों मचा है? जानें पूरा मामला

प्रेग्‍नेंसी को लेकर आ रही अफवाहों के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. लोगों के पास कोई काम नहीं है तो वो ऐसी बातें करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग एडिट करके बंप बनाके फोटो भी शेयर कर देते हैं. लेकिन प्रेग्‍नेंसी की खबरें कोरी अफवाह है.

गौरतलब है कि दिव्‍यांका ने सीरीयल ‘बनूं मैं तेरी दुल्‍हन’ और ‘ये है मोहब्‍बतें’ से खासा लोकप्रियता हासिल की है. अभिनेत्री ने साल 2016 में ‘ये है मोहब्‍बतें’ के अपने कोस्‍टार विवेक दहिया संग शादी कर ली थी. फिलहाल लॉकडाउन के दिनों में दोनों एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं.