Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कुछ स्टार्स है, जिन्हें खूब लोकप्रियता मिली. हालांकि दर्शकों से इतना प्यार मिलने के बावजूद वह छोटे पर्दे से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं. ऐसे में साल 2025 में हम उनकी ग्रैंड वापसी की उम्मीद कर सकते हैं. यहां आपको ऐसे पांच एक्टर्स के बारे में बता रहे, जिन्हे स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इस लिस्ट में दिशा वकानी, रजत टोकस, राजीव खंडेलवाल का नाम शामिल है. उनकी वापसी का उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे.
टीवी पर इन 5 स्टार्स की वापस का इंतजार कर रहे फैंस
- दिशा वकानी
- राजीव खंडेलवाल
- रजत टोकस
- करण पटेल
- गौतम रोड़े
दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका में दिशा वकानी नजर आई है. दिशा को दोबारा से शो में देखने का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई है कि दिशा शो में वापस आ जाएगी. हालांकि अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ और ना ही उनकी जगह किसी और ने ली. वैसे दर्शक अगले साल एक बार फिर से उनके आने की आस लगाए बैठे हैं.
रजत टोकस
शो जोधा अकबर में जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर के किरदार में रजत टोकस दिखे थे. इस किरदार ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई और उनकी पहचान घर-घर में हो गई थी. एक्टर ने चंद्र नंदिनी और नागिन 3 में भी काम किया है. 2025 में दर्शक उन्हें एक बार से वापस टीवी पर देखना चाहेंगे.
राजीव खंडेलवाल
क्या आपको कहीं तो होगा शो याद है? शो में राजीव खंडेलवाल ने लीड रोल निभाया था. मुख्य भूमिका निभाने के बाद एक्टर घर-घर में मशहूर हो गए. उन्होंने टाइम बम 9/11, सच का सामना और रिपोर्टर्स जैसे शोज भी किए. हालांकि काफी समय से वह टीवी की दुनिया से गायब है. ऐसे में उनकी वापसी की फैंस उम्मीद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें– TMKOC: ‘दयाबेन’ ने रोते हुए सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी! एक्ट्रेस का ये हाल देख चौंक जाएंगे, VIDEO
यह भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता बनीं ‘दयाबेन’! श्रद्धा आर्या के वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट, आपने देखा VIDEO?