टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 3 महीने पहले माता-पिता बने हैं. कपल ने बेबी बॉय को वेलकम किया था. अब कपल ने अपने बेटे रुहान का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. शोएब ने इसका एक ब्लॉग भी डाला. जिसमें बताया कि उन्होंने अपने बड़ों की सलाह के अनुसार रुहान का चेहरा दिखाने के लिए तीन महीने तक इंतजार किया था. जोड़े ने रुहान की एक तस्वीर साझा की, अपनी खुशी व्यक्त की. फोटो में दीपिका और शोएब रुहान को किस कर रहे हैं और बेबी कैमरे की ओर बड़ी ध्यान से देख रहा है. क्यूट लीटिल वन ने ब्लैक कलर का ट्रैक पैंट पहना है. जिसमें वह काफी प्याार लग रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, आप सभी को हमारा “रूहान” मिल रहा है… दुआओं में शामिल रखिएगा…व्लॉग मेरे यूट्यूब चैनल पर लाइव है.