भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं. निरहुआ और आम्रपाली लंदन के सड़क के बीचों बीच ‘गोरी तेरी कमर लचकउवा’ सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे है. गाने पर अबतक 5,936,932 व्यूज आ गए है. इस जबरदस्त सॉन्ग को इंदु सोनाली और दिनेश लाल यादव ने गाया है. आप भी देखिए ये धांसू डांस वीडियो.