Ab Chhoda Mai Asanava Na Song: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नया गाना ‘अब छोड़ा माई अरानवा ना’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिर पर लाल चुनरी और पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहने निरहुआ मां की आराधना करते दिख रहे है. कुछ दिन पहले रिलीज हुए इस गाने पर अबतक 20,885 व्यूज आ गए है औऱ ये बढ़ ही रहा है. इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है और बोल अरविंद निषाद ने लिखा है.