राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सपोर्ट में रैप करते हुए एक लड़की ने अपना वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद रैपर और इंटरनेट सनसनी ढिंचैक पूजा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी. इस गाने को ढिंचैक पूजा ने नहीं गाया है. हालांकि ट्विटर यूजर्स का मानना ​​है कि पूजा का संगीत उस रैप गीत से बेहतर है जिसे इस लड़की ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.

इस लड़की का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो पोस्ट करने वाली लड़की कांग्रेस समर्थक अनम अली है. ट्विटर यूजर्स उनके वीडियो पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं सके और उनका मानना था कि गीत ने उन्हें ढिंचैक पूजा की याद दिला दी, जिनका संगीत “बहुत बेहतर” है. वीडियो में अनम रैप करती हैं, “अब नहीं तो कब, मिले कदम, जुड़ते वतन, राहुल की जारी है भारत जोड़ो यात्रा….” वीडियो दो मिनट से ज्यादा का है.


यूजर्स बोले- ढिंचैक पूजा का कंपीटीशन आ गया है

इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वाह, भारत जोड़ो यात्रा का रैप. एक और यूजर ने लिखा, ढिंचैक पूजा से कुछ सीखिए आप. एक यूजर ने लिखा, लोग चाहे हंसें या मजाक उड़ाये लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं. एक और यूजर ने लिखा, ढिंचैक पूजा का कंपीटीशन आ गया है. एक यूजर ने लिखा, इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है. एक यूजर ने लिखा, आपके प्रयासों की सराहना करता हूं. हालांकि सुधार के लिए जगह है.”

Also Read: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारियां शुरू! सजने लगा क्रिकेटर का आशियाना, वायरल हुआ वीडियो
कौन है ढिंचैक पूजा?

बता दें कि, ढिंचैक पूजा अपने गानो के लिए फेमस हैं जो काफी अलग होते हैं. उनका असली नाम पूजा जैन है. उन्होंने “स्वैग वली टोपी” के साथ अपना म्यूजिक डेब्यू किया था और ये वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जमकर वायरल हुआ था. 2017 में उनका गाना ‘सेल्फी मेन ले ली ली यार’ खूब वायरल हुआ. तब से वह लोकप्रिय हो गई. पूजा का यह गीत इतना वायरल हो गया कि उसे YouTube पर लाखों लाइक्स मिले. हालांकि उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा. वो बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आई थी, जहां उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान संग रैप किया था.