Dhanashree Verma Dance Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी र‍हती हैं. मशहूर यूट्यूबर धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो अक्‍सर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. अब धनाश्री वर्मा का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वह नोरा फतेही (Nora Fathehi) के गाने साकी साकी (Saki Saki Song) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

इस गाने पर डांस करते हुए धनाश्री वर्मा के स्टेप्स और उनके एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं. उनकी एनर्जी लेवल भी कमाल का है. ब्‍लैक ट्रैक सूट में धनाश्री वर्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. धनाश्री वर्मा जहां अपने धांसू डांस मूव्‍स से तहलका मचा रही हैं, वहीं वहां मौजूद लोग उनका डांस देख तालियां बजाते और थिरकते दिख रहे हैं. इस वीडियो को डांस ऑफ यू के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

इससे पहले धनाश्री वर्मा वॉर फिल्‍म के सुपरहिट सॉन्ग ‘घुंघरू टूट गए पर डांस करती नजर आई थी. वीडियो में उनके जबरदस्‍त डांस स्टेप्स और उनके एक्‍सप्रेशन ने भी लोगों का दिल जीता था. धनाश्री डांसर और कोरियोग्राफर मैट स्टीफ अनीना के साथ डांस करती नजर आ रही थी. उन्‍होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ अपने पसंदीदा के साथ ‘घुंघरू’.


Also Read: The Kapil Sharma Show: क्‍या ससुरालवालों के दबाव में आकर लेखक बने आशुतोष राणा? जानें एक्‍टर का जवाब… VIDEO

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. आये दिन वो अपनी डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज को फैंस खूब लाइक एंड शेयर भी करते है. उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सिंगर और सॉन्ग राइटर टोनी कक्कड़ के फेमस गाने पर डांस स्टेप करते हुए दिखी थीं. वो पीपीई किट और फेस शील्ड पहन कर एयरपोर्ट पर ‘कुर्ता पजामा’ गाने पर ठुमका लगाती दिखी थीं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से सगाई कर ली है. चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर अपने नये जीवन के बारे में बताया था. युजवेंद्र चहल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमने अपने परिवारों के साथ ‘हां’ कहा.’

Posted By: Budhmani Minj