धनाश्री वर्मा ने गाना गाते हुए युजवेंद्र चहल को कह दिया ‘भाईसाहब’, फैंस ने फिर कमेंट्स में ऐसे लिए मजे
धनाश्री वर्मा ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो और युजवेंद्र चहल बर्फ से घिरे दिख रहे है. उनके चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/dhanshree-video-1024x569.jpg)
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. धनाश्री ने एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो चहल के साथ दिख रही है. धनाश्री वीडियो में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का गाना गाते दिख रही है.
धनाश्री वर्मा ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो और युजवेंद्र चहल बर्फ से घिरे दिख रहे है. उनके चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. दोनों ने गर्म कपड़े पहने हुए है और धनाश्री बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का पॉपुलर गाना ये इश्क हाय गाते दिख रही है. ये सॉन्ग फिल्म ‘जब वी मेट’ का है.
धनाश्री ने चहल को कहा- भाईसाहब
वीडियो में धनाश्री वर्मा गाते हुए कैमरे को लेकर गोल गोल घूमती और फिर युजवेंद्र चहल के पास रुक जाती है. फिर वो अपने पति से कहती है, ‘अरे भाईसाहब, आप फिर आ गए हमारे वीडियो में?’ वीडियो में उनको चहल कहना, इसपर फैंस काफी फनी रिएक्शन दे रहे है. साथ ही जमकर कमेंट भी कर रहे है.
धनाश्री के वीडियो पर फैंस ने लिए मजे
धनाश्री वर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, भाई बना दिया. एक यूजर ने लिखा, ये क्या, भाई साहब कह दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, देवी वो आपके पति है भाई साहब नहीं है. एक और यूजर ने लिखा, भाई साहब बोल दिया तौबा तौबा. कई यूजर्स इसपर हंसने वाला इमोजी बना रहे है. वीडियो वायरल हो रहा है.
पर्पल स्टाइलिश ड्रेस में धनाश्री की फोटो
हाल ही में धनाश्री वर्मा ने पर्पल स्टाइलिश ड्रेस में अपनी फोटोज पोस्ट की थी. तसवीरों में वो काफी खूबसूरत लगी थी. डीप नेक ड्रेस में वो वो अलग- अलग पोज दे रही थी. बालों को उन्होंने ओपन रखा था और कमाल का आई मेकअप किया था. फोटोज पर फैंस के खूब सारे रिएक्शन आए थे. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री की शादी साल 2020 में हुई थी.