टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 15 में काफी जमकर हंगामा किया था. देवो और अभिजीत बिचुकले की नोंक-झोक ने दर्शकों का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा था. बिग बॉस के घर से निकलते ही उन्हें एक सर्जरी से गुजरना पड़ा था. एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी की बात खुद फैंस को बताया था. अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो डांस करते दिख रही है.

देवोलीना भट्टाचार्जी का वीडियो

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रेड लॉन्ग ड्रेस में ‘आफरीन आफरीन’ सॉन्ग पर डांस करती दिख रही है. वो बेड पर बैठकर अपने हाथों से डांस स्टेप कर रही है. उन्होंने छोटी सी बिन्दी लगाई हुई है और बाल को ओपन रखा हुआ है. हालांकि वो अपनी सर्जरी की वजह से खड़े होकर डांस नहीं कर पा रही.

देवोलीना को फैंस ने आराम करने के लिए कहा

देवोलीना भट्टाचार्जी ने फैंस को बताया कि वो अपना बहुत अच्छे से ख्याल रख रही है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरी गोपी बहू हॉट है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुपर से ऊपर. एक और अन्य यूजर ने लिखा, एक रिप्लाई मैम. एक और यूजर ने लिखा, मैम आराम कर लो थोड़ा.

Also Read: मांग में सिंदूर, हाथों में शाखा पोला, पिंक शरारा में बेहद हसीन दिखीं मौनी रॉय, फैंस बोले- दिल थम गया…

देवोलीना भट्टाचार्जी की लेटेस्ट तसवीर

देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस आउटफिट में अपनी तसवीरें भी शेयर की हैं. इसमें वो बालकनी में बैठकर कैमरे को देखकर पोज दे रही है. एक्ट्रेस फोटोज में अपने डॉगी को गोद में लिए दिख रही है. फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है और फैंस इसपर लाइक्स भी बरसा रहे है.

गोपी बहू के किरदार से मिली पहचान

देवोलीना भट्टाचार्जी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ- साथ ट्रेन्‍ड भरतनाट्यम डांसर हैं. उन्हें साथ निभाना साथिया में गोपी मोदी के किरदार के पहचाना जाता है. एक्ट्रेस ने 2011 में संवारे सबके सपने प्रीतो से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी.