Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों काफी चर्चा में हैं, भई हो भी क्यों ने. इन दिनों उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) की मौत के बाद दिव्या के पति गगन गबरू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. देवोलीना ने बताया था कि दिव्या का पति उसके साथ मारपीट करता था. देवोलिना ने कहा कि था ‘गगन गबरू और उसकी मां अब जेल में ही सड़ेंगे. मैं उसे एक्सपोज भी कर दूंगी.’ आपको बता दें देवोलीना का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ब्लैक गाउन में करवाए गए एक फोटोशूट का दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. आपको बता दें ब्लैक गाउन में नजर आने वाली देवोलीना की तुलना सिंड्रेला से की जाने लगी है. फैंस इन्हें ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है अरे देवो आप तो बिलकुल सिंड्रैला लग रही है, वहीं एक फैन ने लिखा है ब्यूटी इन ब्लैक. साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस की इस फोटोशूट को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
साथ निभाना साथिया से मिली देवोलीना को ख्याति
देवोलीना को ख्याति स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल “साथ निभाना साथिया” से मिली थी. सन 2019 में प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी शो “बिग बॉस 13” में देवोलीना दिखाई दी थीं. देवोलीना टेलीविजन की एक महंगी अदाकारा के रूप में जानी जाती हैं.
ज्वेलरी डिजाइनर के रुप में काम कर चुकी हैं देवोलीना
देवोलीना एक टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले गीली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में एक ज्वैलरी डिजाइनर के रूप में काम किया करती थी. इसके बाद देवलीना ने कई प्रकार के प्लेस में काम किया. इसके बाद इन्होंने “माया” नामक प्ले के लिए एक बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी जीता.
इस शो से मिला था देवोलीना को ब्रेक
सन 2011 में एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले सीरियल “सांवरे सबके सपने प्रीतो” से देवलीना को अपना पहला ब्रेक मिला, इसमें इन्होने बानी का किरदार निभाया, जिसके तुरंत बाद ही सन् 2012 में देवोलीना को स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले फेमस सीरियल साथ निभाना साथिया की लीड एक्ट्रेस गोपी बहू का किरदार निभाने का मौका मिला. इस रोल के लिए उन्होंने पहली एक्ट्रेस को रिप्लेस किया था.
Posted By: Shaurya Punj