रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर रविवार यानी 8 सितंबर 2024 को एक नन्ही मेहमान ने जन्म लिया है. कपल बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं. रणवीर और दीपिका ने इस बात की जानकारी एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी. पोस्ट पर यूजर्स से लेकर सेलेब्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. हर कोई नन्ही राजकुमारी के जन्म को लेकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही एक्स पर कपल की बेटी के लिए कई यूनिक भी यूजर्स ने सुझाया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी के लिए फैंस ने सुझाया कौन सा नाम

रणवीर और दीपिका की लाडली के लिए फैंस ने सोशल मीडिया पर कई नाम सुझाए. एक फैन ने एक्स पर लिखा, मैं चाहता हूं वो उसका नाम ‘रिद्धि’ रखें. फैन ने इस नाम के पीछे मतलब भी बताया और क्यों नाम रखना चाहिए, ये भी समझाया. एक अन्य फैन ने उन्हें रविका का नाम सुझाया. रविका, दीपिका और रणवीर के नाम को लेकर बनाया गया है. रविका का मतलब सूर्य की किरण. इसके अलावा रूहानी, राधिका का भी नाम कई लोगों ने सजेस्ट किया.

रणवीर और दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद पहला पोस्ट क्या किया

कपल ने अपनी बेटी के जन्म के बाद एक फोटो शेयर किया, जो गोल्डन रिबन शेप्ड का है. उसके अंदर लिखा हुआ है, “बेबी गर्ल का स्वागत है! 8.9.2024, दीपिका और रणवीर.”

दीपिका और रणवीर को किस-किस सेलेब्स ने दी बधाई

कपल को मलाइका अरोड़ा, मानुषी छिल्लर, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, करिश्मा कपूर, इब्राहिम अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, ओरी, कृति सेनन सहित कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी.

दीपिका ने बेबी गर्ल को किस हॉस्पिटल में जन्म दिया

दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में जन्म दिया. इस साल ही कपल ने फरवरी में प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. साथ ही बताया था कि बेबी सितंबर में आने वाला है.

Also Read- Deepika Padukone Delivers Baby Girl: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने पापा-मम्मी, घर आयी लक्ष्मी, फैंस बोले- बधाई हो

Also Read- Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण का नया लुक देख खुशी से झूमे रणवीर सिंह, फैंस बोले- क्वीन का इंतजार है

Also Read- Deepika Padukone: डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, फैंस ने कहा ‘बेबी बॉय ही आएगा’