Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Dance Deewane 4: डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 इन दिनों टीवी पर धूम मचा रहा है. शो में माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी बतौर जज की भूमिका निभा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की हसीना एक्ट्रेस करिश्मा कपूर शिरकत करने वाली है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करिश्मा और माधुरी एक साथ स्टेज पर डांस करती दिखी. ये प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
डांस दीवाने 4 में होगा करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित का डांस फेस-ऑफ
डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में इस हफ्ते दर्शकों को करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को साथ में देखने का मौका मिलेगा. दोनों डीवाज अपने डांस फेस-ऑफ के साथ मंच पर आग लगा देंगी. उनको देखकर लगेगा कि 90 का दशक वापस आ गया है. माधुरी और करिश्मा अपने फिल्म दिल तो पागल है के म्यूजिक पर अपना जादू बिखरेंगी. सुनील शेट्टी उनका डांस देखकर कहते हैं, “तब भी आप दोनों के लिए दिल पागल था, और आज भी दिल पागल है.”
सुनील शेट्टी ने की माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की तारीफ
सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की तारीफ में कहते हैं, हमारी इंडस्ट्री और देश के सबसे महान डांसिंग स्टार्स दोस्तों. होस्ट भारती सिंह ने उनके परफॉर्मेंस के बाद कहा, आज आप दोनों ने हमारी बहुत बड़ी इच्छा पूरी कर दी. उनके फेस-ऑफ को लेकर भारती ने कहा, ये ऐसी मूवी है जो सबकी फेवरेट है, चाहे टीवी पर जितनी बार आए तब भी उतनी शिद्दत से हमलोग देखते है. एक-एक बात बात मुझे याद है. वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इस प्रदर्शन का इंतजार नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, करिश्मा मेरी पसंदीदा. इस एपिसोड के लिए बहुत उत्साहित हूं, केवल करिश्मा के लिए देखूंगा. एक यूजर ने लिखा, अभी भी लगता है यंग एंड हीरोइन.
Madhuri Dixit ने लाल रंग के फ्लोरल घाघरे और सफेद टॉप में दिखाई अपनी अदा, Photos Viral