पति निखिल संग थाईलैंड में हनीमून मना रही हैं दलजीत कौर, तस्वीरों में दिखा ग्लैमरस लुक, बोलीं- हमारी पहली डेट..
दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति निखिल पटेल के साथ अपने हनीमून से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. दोनों एक रेस्तरां में खड़े होकर रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ब्लैक क्रॉप टॉप में बहुत हसीन दिख रही हैं जिसे उन्होंने ग्रीन कलर के मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया है.
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने 18 मार्च 2023 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई. इस प्राइवेट सेरेमनी में उनके करीबी दोस्तों और परिवारवाले ने हिस्सा लिया. अब दलजीत और निखिल थाईलैंड में अपना हनीमून टाइम इंज्वॉय कर रहे हैं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद शानदार तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में दलजीत ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. वो अपनी रिंग और मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
दलजीत कौर दिखीं ग्लैमरसदलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति निखिल पटेल के साथ अपने हनीमून से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. दोनों एक रेस्तरां में खड़े होकर रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ब्लैक क्रॉप टॉप में बहुत हसीन दिख रही हैं जिसे उन्होंने ग्रीन कलर के मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया है. दलजीत ने अपने चूड़े और मेहंदी को फ्लॉन्ट किया. वहीं निखिल ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिखे.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए दलजीत कौर ने कैप्शन में इसे अपनी पहली ऑफिशियल डेट बताया. दलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं जिसमें वो होटल के कमरे में नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैम सब ठीक है लेकिन आप ट्रेडिशनल पहनती तो और ज्यादा खूबसूरत लगती. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों हमेशा खुश रहें.
बता दें कि दलजीत कौर और निखिल ने इसी साल जनवरी में सगाई की थी. दलजीत की यह दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने अभिनेता शालिन भनोट से शादी की थी. दोनों का एक बेटा जेयडन भी है जिसका जन्म 2014 में हुआ था. दलजीत कथित तौर पर अपने व्यवसायी पति निखिल पटेल के साथ रहने के लिए जल्द ही केन्या रवाना हो जायेंगी. उनका बेटा जेयडन उनके साथ रहेगा. वहीं निखिल की पिछली शादी से दो बेटियां अरियाना और अनिका भी हैं.