Cop Universe: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने एक दमदार किरदार शक्ति शेट्टी यानी लेडी सिंघम का किरदार नभाया. हालाकि, कुछ फैंस को लगा कि दीपिका के इस किरदार को फिल्म में पूरी तरह से सामने नहीं आया, और कुछ क्रिटिक्स ने इसे उनकी चेन्नई एक्सप्रेस के किरदार जैसा बताया. अब रोहित शेट्टी ने कन्फर्म किया है कि शक्ति शेट्टी का अपना स्टैंडअलोन फिल्म होगी. तो चलिए जानते हैं, क्यों ये फिल्म दीपिका और उनके फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट साबित हो सकती है.

शक्ति शेट्टी का असली दम दिखाने का मौका

फिल्म सिंघम अगेन में, दीपिका के किरदार शक्ति शेट्टी को सिर्फ कुछ एक्शन सीन में ही दमदार दिखाया गया. फिल्म के शुरूआती पोस्टर्स ने फैंस को शक्ति के शेरनी वाले अंदाज की उम्मीद दी थी, लेकिन फिल्म में कहीं न कहीं वो इंटेंसिटी गायब दिखी. इस सोलो फिल्म के जरिए, फैंस दीपिका की इस किरदार में वो असली शेरनी रूप देख पाएंगे जिसकी झलक पहले पोस्टर्स में मिली थी.

Deepika padukone

पहली महिला पुलिस अफसर का दमदार किरदार

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में सिंघम, सिम्बा, और सूर्यवंशी जैसे बड़े और पॉपुलर मेल कैरेक्टर्स हैं. अब बारी है लेडी सिंघम की, जो इस यूनिवर्स की पहली महिला पुलिस अफसर है. इस किरदार का सोलो फिल्म होना न केवल खास है, बल्कि ये किरदार रानी मुखर्जी के मर्दानी की तरह इंस्पिरेशनल और दमदार हो सकता है, जो दर्शकों को वूमेन एम्पावरमेंट का मेसेज भी देगा.

ट्रोल्स को करारा जवाब देने का मौका

फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका के किरदार और परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. कुछ लोगों ने उनकी इस यूनिवर्स में फिटनेस पर सवाल उठाए, तो कुछ ने उनके एक्सेंट की आलोचना की. रोहित शेट्टी की ये सोलो फिल्म दीपिका को एक मौका देगी कि वे अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी ट्रोल्स का जवाब दें और अपने किरदार को नई पहचान दिलाएं.

Also read:Box Office Report: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3, मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी, जानें 11वें दिन का कलेक्शन

Also read:Deepika Padukone: बॉलीवुड की पिकू के नाम बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में बनाई जगह, जानिए कौन बना नंबर