Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अबतक कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं. लिस्ट में आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर का नाम शामिल है. अबतक नेटफ्लिक्स पर शो के छह एपिसोड आ चुके हैं. कपिल की टीम में उनके सारे पुराने साथी नजर आए, लेकिन इससे चंदन प्रभाकर मिसिंग दिखे. चंदन ने चंदू बनकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या चंदन की वापसी कपिल के शो में होगी या नहीं. इसपर एक्टर ने सच्चाई बताई है.
चंदन प्रभाकर की होगी कपिल शर्मा शो में वापसी
चंदन प्रभाकर की कॉमेडी कपिल शर्मा शो में देखते ही बनती थी. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और बोलने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता था. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में चंदन ने बताया कि क्या उनका कपिल शर्मा में जल्द लौटने का इरादा है या नहीं. इसपर कॉमेडियन ने कहा, मैंने एक आशाजनक प्रोजेक्ट के लिए प्रतिबद्धता जताई है, जिसके बारे में जल्द ही बताऊंगा. इस वजह से मैंने कपिल के शो से ब्रेक लिया. मैं उस परिचित जोन से अलग होना चाहता था, क्योंकि किसी एक चीज से जुड़े रहने से आप वहीं तक सीमित हो जाते हैं. मुझे जो करने की इच्छा थी, वहीं लाइफ में कर रहा हूं.
बचपन के दोस्त हैं कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर
गौरतलब है कि चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन के दोस्त है और हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. चंदन ने लाफ्टर चैलेंज और कॉमेडी सर्कस जैसे कॉमेडी शो किया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड फिल्म भावनाओं को समझो में काम किया था. हालांकि इन मूवीज से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली, लेकिन उन्हें पहचान कपिल शर्मा शो से मिली.
The Family Man 3: इस शख्स ने द फैमिली मैन को लेकर दी अपडेट, कहा- तीसरा सीजन होगा एक्शन सीन से भरपूर