Broken with Beautiful season 3 new song : सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के पहले दो सीज़न को इसके खूबसूरत गानों के लिए भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. अब इसके तीसरे सीजन का एक और सॉन्ग ‘तेरे नाल’ रिलीज कर दिया गया है. यह उन संगीत प्रेमियों के लिए है जो लंबे समय से एक ऑरिजिनल सोल्फुल कम्पोजीशन का इंतज़ार कर रहे थे. ‘तेरे नाल’ में सिद्धार्थ और सोनिया के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उनके प्रशंसकों के दिलों पर छाप छोड़ देगी. इस गाने का संगीत कानों को सुकून देता है और इसमें अखिल की आवाज जादुई है.