Brahmastra OTT Release Date: जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, नोट कर ले डेट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यहां जानें कब, कहां और कैसे देख सकते है फिल्म...

By Ashish Lata | October 21, 2022 11:13 AM
an image

Brahmastra OTT Release Date: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन ने पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यह बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा नॉन हॉलिडे डे 1 ग्रॉसर बन गया. ऐसे में जिसने भी अब तक ये फिल्म नहीं देखा है, उनके लिए खुशखबरी है. दीवाली गिफ्ट के तौर पर अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, ब्रह्मास्त्र लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 12 बजे होगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार में ब्रह्मास्त्र हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित पांच भारतीय भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के स्टार्स और क्रू एक दो दिनों में ऑफिशियल तौर पर ओटीटी रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे.

Also Read: Brahmastra 2: शाहरुख खान के बाद ‘वानरास्त्र’ बनेंगे आर्यन खान? जानें वायरल तसवीर के पीछे क्या है सच्चाई
ब्रह्मास्त्र ने बनाए कई रिकॉर्ड

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां बटोरीं. ब्रह्मास्त्र 2022 के सबसे बड़े बॉलीवुड ओपनर के रूप में उभरा, जिसने भूल भुलैया 2 को पछाड़ दिया. हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म करार दी जा चुकी ब्रह्मास्त्र की कहानी को अपनी सोच से निकालकर परदे तक लाने में 11 सालों का लंबा समय लगा है. फंतासी और एडवेंचर जॉनर वाली कहानियां बॉलीवुड फिल्मकारों को बहुत कम ही अपील कर पायी हैं, हालांकि हॉलीवुड के इस जॉनर पर बनी फिल्मों का भारत कितना बड़ा बाजार है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अयान मुखर्जी निश्चित तौर पर सबसे पहले बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ अलहदा और खास करने की कोशिश की है. अयान की यह फिल्म कहानी के लिहाज से थोड़ी कमजोर रह गयी है, लेकिन यह दर्शकों को एक कमाल का सिनेमैटिक अनुभव देती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Exit mobile version