Zwigato Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato Box Office Collection Day 1) 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शहाना गोस्वामी है, जो कपिल की पत्नी की भूमिका में हैं. एक डिलीवरी बॉय के जीवन पर बेस्ड ये कहानी लोगों के दिल को छूने में नाकामयाब रही. तभी तो फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफन नहीं हो पाई. ओपनिंग डे पर मूवी का जादू नहीं चला. चलिए आपको बताते है पहले दिन मूवी ने कितना कमाया.

फिल्म ‘ज्विगाटो’ का बुरा हाल

नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ की शुरुआत खराब रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ही दिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. मूवी ने 0.40 करोड़ की कमाई की, जोकि बेहद कम है. ‘ज्विगाटो’ को रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे और शाजम से कड़ी टक्कर मिली है. इसके अलावा इन दिनों सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

नहीं चला कपिल शर्मा का जादू

फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक अलग अंदाज में दिखे है. हमेशा सबको हंसाने वाले कपिल इसमें एक गंभीर रोल में नजर आए. किस किसको प्यार करूं और फिरंगी के बाद कपिल की यह तीसरी फिल्म है. नंदिता दास की यह सोशल ड्रामा फ़िल्म मूल रूप से एक परिवार की कहानी है. जो कम संसाधनों में जिंदगी जी रहा है. फ़िल्म अमीर- गरीब के बीच की खाई को बखूबी सामने ले आती है.

शहनाज गिल ने फिल्म का किया था रिव्यू

शहनाज गिल ने फिल्म ‘ज्विगाटो’ का रिव्यू करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा था, आज मैंने भारत के कॉमेडी मैन का एक बिल्कुल नया पक्ष देखा है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी की हंसी सुनिश्चित करता है. क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया. बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार. सिंगर अदनान सामी ने फिल्म ‘ज्विगाटो’ देखने के बाद इसका रिव्यू करते हुए लिखा, कल रात के बारे में. बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ #Zwigato फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखना अच्छा लगा. कपिल शर्मा ने अपने अभिनय का एक नया पक्ष दिखाया जो शानदार था…शानदार प्रदर्शन.