Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. इस बारे में एक्टर ने फैंस को अपडेट दिया.

Yodha

फिल्म योद्धा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, जब खतरा करीब आता है, तो साहस ऊंचा उठता है.

Yodha

योद्धा में सिद्धार्थ के अपोजिट राशि खन्ना और दिशा पटानी हैं. इसके अलावा मूवी में रोनित रॉय, तनुज विरवानी और सनी हिंदुजा ने भी काम किया है.

Yodha

योद्धा सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हुई थी. ये करण जौहर निर्मित है और सागर अम्ब्रे-पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.

Yodha

योद्धा प्राइम वीडियो पर पहले ही रिलीज किया गया था. हालांकि अमेजन का सब्सक्रिप्शन होने के बाद भी लोगों को इसे देखने के लिए 349 रुपये चुकाने पड़ते. अब हालांकि मूवी फ्री में अमेजन के सब्सक्रिप्शन वाले देख सकते हैं.

Yodha ott release: इस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, 'योद्धा', घर बैठे वीकेंड पर करें एंजॉय 8

योद्धा की कहानी एक स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अरुण कात्याल के यात्रा पर आधारित है, जो भारत को आतंकवादियों से बचाने की कोशिश करता है. इसमें रोनित रॉय उनके पिता का रोल निभा रहे हैं.

Yodha

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘योद्धा’ 55 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. वहीं, सिनेमाघरो में मूवी को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था.

Sidharth malhotra

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, मेघना गुलजार की मूवी में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा एक्टर दिनेश विजान की मूवी में भी काम कर रहे हैं.

Yodha Box Office Collection Day 2: ‘योद्धा’ के सामने ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का हाल बेहाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

Yodha Twitter Review: योद्धा बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लगाई जान की बाजी, जानें कैसी लगी दर्शकों को मूवी