Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Yeh Jawaani Hai Deewani 2: रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी सुपरहिट हुई थी. फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है. फिल्म साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. हाल ही में फिल्म में ‘अदिति’ का रोल प्ले करने वाली कल्कि ने बताया कि ये जवानी है दीवानी का सीक्वल बनाने का कोई चांस है या नहीं.
क्या ये जवानी है दीवानी का आएगा सीक्वल?
कल्कि कोचलिन ने आफ्टरआवर्स पर ऑल अबाउट ईव के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ये जवानी है दीवानी के सीक्वल पर बताया कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, वह मैजिक फिर से लाना काफी मुश्किल है. आज के समय में सीक्वल निराशाजनक हैं. एक अच्छा सीक्वल बनाना बहुत रेयर है. साथ ही उन्होंने कहा, मैंने सीक्वल की कोई अफवाह नहीं सुनी.
ये जवानी है दीवानी के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
अयान मुखर्जी ने ये जवानी है दीवानी का निर्देशन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही रणबीर कपूर ने फिल्म साइन कर दी थी. दूसरी तरफ मूवी में नैना के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण पहली पसंद नहीं थी. इस रोल के लिए पहली पसंद कैटरीना कैफ थी. उस समय कैट ने इस फिल्म के बदले धूम 3 साइन कर लिया और फिर ये रोल दीपिका को मिल गई. जबकि अदिति के मंगेतर तरण खन्ना के रोल के लिए बॉबी देओल पहली पसंद थी. हालांकि उस समय एक्टर यमला पगला दीवाना 2 की शूटिंग कर रहे थे और फिर ये कुणाल रॉय कपूर को मिल गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.