Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म ‘विवाह‘ ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. शाहिद और अमृता की जोड़ी दर्शकों ने काफी पसन्द की थी. फिल्म में एक और किरदार था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. अमृता की छोड़ी बहन का रोल एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने निभाया था. वो मूवी में छुटकी के रोल में दिखी थी. अमृता का लुक इतने सालों में काफी बदल गया है.
फिल्म ‘विवाह’ की छुटकी
फिल्म ‘विवाह’ में भोली-भाली और मासूम दिखने वाली अमृता प्रकाश असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस है. ये मूवी साल 2006 में आई थी और वो उस समय 19 साल की थी. आज अमृता 35 साल की हो गई है. फिल्म में छुटकी के किरदार ने उन्हें खासी लोकप्रियता दी. शाहिद कपूर की साली बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस काफी स्टनिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है.
अमृता प्रकाश का ग्लैमरस लुक
अमृता प्रकाश के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद हसीन तसवीरें मौजूद है. इंस्टा पर उन्हें 89.6 हजार लोग फॉलो करते है. फोटोज देखकर लगता है कि उन्हें घूमने का काफी शौक है. एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर लुक में वो बला की खूबसूरत लगती है. एक्ट्रेस ने चार साल की उम्र में टीवी में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है. फिल्मों की बात करें तो अमृता सोहल खान की फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में नजर आई थी. इसमें वो समीरा रेड्डी की बहन बनी थी.
अमृता प्रकाश ने इन फिल्मों में किया है काम
अमृता प्रकाश ‘एक विवाह ऐसा भी’ और ‘तुम बिन मिली’, ‘वी आर फैमिली’, ‘न जाने कब से’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. उन्होंने मलयालम मूवीज में भी काम किया है. पिछली बार वो सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ में दिखी थी. हालांकि अब फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.