Shakuntala Devi, Vidya Balan in cricket connected show: अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्‍म शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशन कर रही है. इस सिलसिले में विद्या इस हफ्ते के क्रिकेट कनेक्टेड (cricket connected) एपिसोड में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ नजर आएंगी.

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा कि वो अपने पसंदीदा टीम इंडिया के सितारों को मैदान पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती है. एक्ट्रेस ने कहा, “यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना महामारी दुनिया को कैसे प्रभावित किया गया है. खेल हमेशा से एकता का प्रतीक रहे हैं. एक उत्साही टीम इंडिया के प्रशंसक होने के नाते मैं वास्तव में मैदान पर हमारे सितारों को दोबारा देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन क्रिकेट कनेक्टेड को धन्यवाद की क्रिकेट की दुनिया में क्या हो रहा है इसको जानने में कामयाब रही.”

उन्होंने आगे कहा, “यह देखना प्रेरणादायक है कि एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे हमारे क्रिकेट के सुपरस्टार कैसे खुद को प्रेरित और फिट रखते हैं. मुझे हमेशा क्रिकेट मैच देखना और मुंबई में रहना पसंद है.

गौरतलब है कि विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर रहीं गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है. इसमें विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी नजर आएंगे. सान्या ने शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का रोल निभाया है, वहीं अमित साध ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल निभाया है.

Also Read: Shakuntala Devi VS Lootcase: आमने- सामने होंगे विद्या बालन और कुणाल खेमू, फिल्म ‘शकुंतला देवी’ और ‘लूटकेस’ OTT पर इस दिन होगी रिलीज

इस फिल्म के निर्देशक अनु मेनन ने कहा था, ‘‘मुझे शकुंतला देवी ने हमेशा प्रेरित किया है और उनकी कहानी आज की दुनिया के लिये बहुत प्रासंगिक है. हम गणित में उनकी महारत के बारे में जानते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका व्यक्तिगत पहलू भी है- वह एक बुद्धिमान, लेकिन थोड़ी कमजोर महिला थीं और ऐसी मां थीं, जो अपने समय से बहुत आगे थी और अपनी शर्तों पर काम करती थी. मुझे यकीन है कि विश्वभर के दर्शक इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है.’’

Posted By : Divya Keshri