Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इसपर काफी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. मूवी में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने काम किया है. तीनों की तिकड़ी मूवी में साथ में कमाल लग रही है. मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने विक्की से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर सवाल पूछ लिया. काफी महीनों से कैट की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही है. हालांकि ये सारी प्रेग्नेंसी की खबरें महज अफवाह निकली. अब उरी एक्टर ने बताया कि उनके घर गुड न्यूज कब आएगी.
विक्की कौशल के घर कब आएगी गुड न्यूज
फिल्म बैड न्यूज की कहानी काफी यूनिक और हटकर है. इसमें विक्की कौशल एक पिता के किरदार में दिखेंग. रील लाइफ में तो वो पिता बन रहे हैं, लेकिन असली में वो पिता कब बनेंगे, ये फैंस जानना चाहते हैं. बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने विक्की से पूछा कि, उनके घर कब गुड न्यूज आएगी. इसपर एक्टर ने कहा, ”मैं जब गड न्यूज होगी, तभी आपको जरूर बताऊंगा. जब टाइम आएगा हम इस बारे में घोषणा करने में संकोच नहीं करेंगे.” साथ ही एक्टर ने कहा कि, अभी के लिए आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो.
प्रेंग्नेंट नहीं हैं कैटरीना कैफ
कुछ समय पहले लंदन ट्रिप से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस प्रेंग्नेंट है. ऐसी अफवाह थी कि कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम लंदन में करेंगे. हालांकि ये सारी खबरें अफवाह निकली, जब कैट मुंबई लौटी. वहीं, कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार मेरी क्रिसमस में नजर आई थी. जबकि विक्की को आखिरी बार फिल्म सैम बहादुर में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था.