Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में साथ नजर आए. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें सामंथा और वरुण जासूस के रोल में दिखे हैं. सीरीज की सफलता का टीम ने मुंबई में विराट कोहली के रेस्तरां वन8 कम्यून में जश्न मनाया. पार्टी की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटोज पर वरुण ने ऐसा कमेंट किया, जिसे आपको देखनी चाहिए.
सिटाडेल: हनी बनी की सफलता की जश्न
एक्शन वेब सिटाडेल: हनी बनी की सफलता की जश्न में सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन के अलावा निमरत कौर, वामिका गब्बी और गुलशन देवैया, नताशा दलाल, अवनीत कौर जैसे स्टार्स शामिल हुए. सामंथा ने तसवीरें शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक खूबसूरत शाम बहुत प्यारे लोगों के साथ बिताया. मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया. इसपर वरुण ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “द बेस्ट को-स्टार एवर.” इसपर राज और डीके ने लिखा, “आखिरकार हम एक लंबी और कठिन यात्रा के बाद जश्न मना पा रहे हैं! आप अमेजिंग हैं.”
सामंथा रूथ प्रभु के एक्स पति करने जा रहे दूसरी शादी
सामंथा रूथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. नागा चैतन्य और एक्ट्रेस का तलाक हो चुका है. अब नागा अगले महीने 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी. सगाई की तसवीरें बेहद खूबसूरत थी. शोभिता और नागा ने सगाई करने से पहले एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था. लवबर्ड्स अपने परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे.