उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती है. उर्फी ने हाल ही में अपना हैलोवीन लुक अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. ये लुक राजपाल यादव के भूल भुलैया के किरदार छोटा पंडित से प्रेरित था. उन्होंने अपने फेस को लाल रंग से रंगा हुआ था और धोती पहनी थी. साथ ही बालों में अगरबत्ती भी लगाया हुआ था. उनका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ट्रोल करने लगे. अब एक्ट्रेस ने बताया कि राजपाल यादव का लुक रीक्रिएट करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.