अभिनेत्री ट्विंकल खन्‍ना भले ही बड़े पर्दे से दूर हो लेकिन अक्‍सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब अभिनेत्री का ए‍क वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्विंकल एक पेपर से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही हैं.

वीडियों में आप देख सकते हैं कि ट्विंकल किसी स्टूडियो से बाहर निकल रही हैं. लेकिन जैसे ही वह पैपराजी को देखती हैं. पेपर से अपना चेहरा छुपा लेती हैं. वह अपना चेहरा छुपाये गाड़ी तक पहुंचती हैं और अंदर बैठ जाती हैं. उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

इस वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि अभिनेत्री कोरोना वायरस की वजह से भीड़ से अपना चेहरा छुपा रही है. वहीं किसी ने लिखा कि उन्‍होंने मेकअप नहीं किया है. हालांकि अभिनेत्री ने खुद सामने आकर बताया कि उन्‍होंने अपना चेहरा क्‍यों छुपाया.

ट्विंकल खन्‍ना ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ मैं कुछ नया करने के लिए अपनी आईब्रो बढ़ा रही हूं… एक बड़े खुलासे का इंतजार करें.’ अभिनेत्री ने इशारा कर दिया है कि वह अपने आनेवाले प्रोजेक्‍ट को लेकर कोई बड़ा खुलासा करनेवाली हैं.