बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है, जिसमें हीरो पर विलेन भारी पड़ते दिखे हैं. ये एक्टर्स विलेन का रोल निभाकर खूब लोकप्रिय हुए है.

Animal

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने एनिमल के साथ वापसी की. बॉबी ने मूवी में अबरार का रोल निभाया था, जो ना बोल सकता सकता था और ना सुन सकता था. उनका किरदार छोटा था, लेकिन फिर भी इस किरदार में वो छा गए थे. खलनायक के रोल में वो काफी पॉपुलर हुए. बता दें कि मूवी में रणबीर कपूर और अनिल कपूर भी थे. मूवी ब्लॉकबस्टर थी.

Top 5 villain: इन एक्टर्स ने बड़े पर्दे पर खलनायक के किरदार से मचायी दहशत, खौफनाक लुक से दर्शकों के उड़ाए होश 6

संजय दत्त ने हीरो के साथ-साथ कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है. साल 2023 में आई फिल्म लियो में संजय ने अपने नेगेटिव किरदार से सबको डरा दिया था. फिल्म में थलपति विजय थे और इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

Padmaavat

फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने खतरनाक शासक अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. इस रोल में वो काफी भयानक दिखे थे. स्क्रीन पर उन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए थे. इस किरदार से उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. फिल्म में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य रोल प्ले किया था.

Tiger 3

टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन बने थे. सलमान खान और कैटरीना कैफ के अपोजिट वो दिखे. उनके किरदार का फिल्म में आतिश नाम था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके रोल को दर्शकों से खूब प्यार मिला था.

Emraan Hashmi Birthday: इस वजह से नाम बदलकर इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

Top 5 villain: इन एक्टर्स ने बड़े पर्दे पर खलनायक के किरदार से मचायी दहशत, खौफनाक लुक से दर्शकों के उड़ाए होश 7

शाहरुख खान की फिल्म डर आपको याद होगी. ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. मूवी में किंग खान ने विलेन का रोल निभाया था और इस किरदार को ऐसा उन्होंने निभाया था कि आज भी लोग उसे याद करते हैं. इसमें सनी देओल लीड एक्टर थे, लेकिन सारी तारीफें शाहरुख बटोर ले गए थे.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुरुचरण सिंह के लापता होने पर परेशान हुई जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, कहा- ये शॉकिंग है और…

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी कहेगी ईशान से I LOVE YOU, प्यार के बदले मिलेगा उसे थप्पड़, आएगा शॉकिंग ट्विस्ट