कैटरीना कैफ और सलमान खान अभिनीत टाइगर 3 रविवार को दिवाली के मौके पर देशभर में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिसपांस मिला. कई थियेटर्स में तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल रहा. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. टाइगर 3, टाइगर जिंदा है (2017) का सीक्वल है और वॉर (2019), और पठान (2023) की घटनाओं के बाद वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पांचवीं किस्त है. यह एक्शन थ्रिलर मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है. टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने टाइगर और जोया की भूमिका निभाई है, जबकि इमरान हाशमी नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. कैटरीना कैफ का कहना है कि टाइगर 3 देश भर में हर किसी को जो मनोरंजन प्रदान कर रहा है, उसे देखना वाकई आनंददायक है और दिवाली का त्यौहार अतिरिक्त बोनस लेकर आया है. कैटरीना कैफ देश के कोने-कोने से आए लोगों को सिनेमाघरों में खुशी से नाचते हुए देखकर खुश हैं. वह साझा करती हैं, “दर्शकों का उत्साह, जयकार और सीटियां इस त्योहारी सीज़न के दौरान सिनेमाघरों में उनके द्वारा बिताए गए अविश्वसनीय समय को दर्शाती हैं.”