Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में है, जिसने दर्शकों को खासा इम्प्रेस किया हुआ है. उन फिल्मों की कहानी ने लोगों के दिल को छू लिया और आज तक सबको याद है. इन मूवीज को आईएमडीबी पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है. आपको ऐसी सात फिल्में बताते है, जिसे आईएमडीबी पर 8 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसमें सबसे आगे है, शाहरुख खान और गायत्री जोशी की 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेस’. फिल्म नासा के एक वैज्ञानिक की कहानी बताता है जो अपने बचपन की नानी को खोजने के लिए भारत लौटता है. आईएमडीबी पर इसे 8.2 रेटिंग मिली है. तारे जमीन पर का निर्माण और निर्देशन आमिर खान ने किया था. इसमें आमिर, दर्शील सफारी, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा शामिल थे. आईएमडीबी पर इसे 8.3 रेटिंग मिली है.