Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
इस साल कोविड की दूसरी लहर ने मार्च के अंत में एक बार फिर से सिनेमाघरों में ताले लगवा दिए थे. साइना नेहवाल की बायोपिक साइना थिएटर में रिलीज हुई आखिरी फ़िल्म थी. जिसके बाद से फिल्मों को रिलीज के लिए ओटीटी की ओर रुख करना पड़ा.
सिनेमाघर कब से शुरू होंगे. कौन सी फिल्में रिलीज होंगी ये सवाल चल ही रहे थे कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बेल बॉटम की थिएटर में रिलीज की तारीख 27 जुलाई की घोषणा कर दी. 27 जुलाई बीत चुकी है लेकिन फ़िल्म नहीं रिलीज हो पायी.
सिनेमाघरों में फिल्मों के रिलीज के सवालों पर निर्माता आनंद पंडित जवाब देते हुए कहते हैं कि हालात जल्द ही बदलने वाले हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. हमारी बात सरकार से लगातार चल रही है. अभी केसेज भी कम है तो सरकार जल्द ही थिएटर शुरू कर सकती है. बॉलीवुड महाराष्ट्र में थिएटर्स के शुरू होने के इंतज़ार में है क्योंकि फिल्मों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा यही से आता है.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू कर दिया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर शुरू हैं. खबरों की मानें तो तेलंगाना एकमात्र राज्य है जहां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर ओपन हैं हालांकि महाराष्ट्र की तरह तमिलनाडु में भी अभी सिनेमाघर शुरू नहीं हुए हैं. वहां भी जल्द ही सिनेमाघरों को शुरू करने की योजना है.