Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी फिल्मों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए अपना ये फैसला फैंस को बताया. ‘12वीं फेल’ एक्टर के इस फैसले के पीछे फैंस वजह जानना चाहते हैं. एक्टर का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अपनी बहुमुखी प्रतिभा और दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले विक्रांत के इस फैसले से उनके चाहने वाले काफी हैरान है. उनके पोस्ट पर खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास की घोषणा की
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ”हैलो, लास्ट के कुछ साल बहुत शानदार रहे. मैं हर किसी को मुझे सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं. जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि यह समय घर वापसी का है. एक पति के रूप में, एक पिता के रूप में और एक बेटे के रूप में और एक एक्टर के रूप में भी. आने वाले 2025 में हम एक बार फिर से मिलेंगे आखिरी बार. जबतक समय सही ना हो जाए. आखिरी के 2 मूवीज और उसके साथ अनगिनत यादें. थैंक्यू एक बार फिर से. हर चीज के लिए और उसके बीच जो हुआ उसके लिए भी. हमेशा के ऋणी रहूंगा.”
विक्रांत मैसी के पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट
विक्रांत मैसी के इस फैसले पर उनके को-स्टार और फैंस शॉक्ड है. एक मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, “आप ऐसा क्यों कर रहे? आपके जैसे एक्टर शायद ही कोई हो. हमें कुछ अच्छे सिनेमा की जरूरत है.” एक यूजर ने लिखा, ”मैं उम्मीद करता हूं ये पोस्ट सच नहीं है.” एक यूजर ने लिखा, ”जब भी आप दोबारा तैयार हो, अवश्य आइये.” एक यूजर ने लिखा, ”कृपया काम करना बंद न करें! हम आपको स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं. आप एक सुपर एक्टर हैं.!”
Also Read- vikrant massey :एक्टर ने बताया कि सेक्टर 36 की शूटिंग में वह कई रातों तक सो नहीं पाए थे