Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धूम मचा दिया. फिल्म को लेकर सेलेब्स दिल खोलकर तारीफ कर रहे है. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी फिल्म का रिव्यू किया है. मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह फिल्म कितनी सच्ची मनोरंजक फिल्म थी!! बेहतरीन कहानियों वाली महिला किरदारों से भरपूर फिल्म बनाना हमारी इंडस्ट्री के एक प्रमुख व्यक्ति के दिमाग से ही आ सकता है और वह हैं शाहरुख खान. डायरेक्शन, एक्शन, वो साउथ का तड़का जो एटली लेकर आए…वाह!! @atlee47 . बेहतर नहीं हो सका. निश्चित रूप से मनोरंजन के दूसरे दौर के लिए वापस जा रही हूं.