Taapsee Pannu, CBSE : हाल ही में सीबीएसई (CBSE) ने 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को 30 फीसदी तक घटाने का आदेश जारी किया था. इन कक्षाओं के जो चैप्टर हटाये गये हैं, उनमें राष्ट्रवाद, नागरिकता, धर्मनिरपेक्षता, लोकतांत्रिक अधिकार, फूड सिक्योरिटी शामिल हैं. कोरोना काल मे बाधित हुई शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया था. लेकिन इस फैसले से बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) खुश नहीं है.

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर पर लिखा, वाह, वाह, क्या कोई आधिकारिक घोषणा हुई है, इस बारे में जिसे मैंने मिस कर दिया? या भविष्य में अब इसकी जरूरत नहीं है? यदि शिक्षा के साथ समझौता किया जाता है, तो कोई भविष्य नहीं होगा.

इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं यह सुनकर हैरान हूं कि केंद्र सरकार ने नागरिकता, धर्मनिरपेक्षता जैसे विषयों को CBSE के पाठ्यक्रमों में कटौती के नाम पर हटा दिया है. मैं इस फैसले का विरोध करती हूं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय और केंद्र सरकार ने मांग करती हूं कि ऐसे जरूरी पाठ्यक्रमों पर रोक नहीं लगनी चाहिए.

वहीं, पाठ्यक्रम में कटौती पर उठे विवाद के बीच सीसबीएसई ने सफाई दी थी. बोर्ड का कहना है कि पाठ्यक्रम में कटौती सिर्फ इस साल के लिए की गई है और हटाये गये हिस्से से कोई प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछा जाएगा. पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की यह कटौती सिर्फ परीक्षाओं के नजरिये से की गई है, ना कि इसे पाठ्यक्रम से पूरी तरह हटाया गया है.

Also Read: तापसी पन्नू को लगा बिजली के बिल का झटका, ट्विटर पर निकाला गुस्सा, तो कंपनी ने कही यह बात…

फिल्मों की बात करें तो तापसी पन्नू की फिल्म लूप लपेटा कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बनाये गये कोविड-19 बीमा से इंश्योर्ड होने वाली पहली फिल्म है. फिल्म में तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जनवरी 2021 को रिलीज हो सकती है.

पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू को अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने 36 हजार रुपये का बिजली बिल थमा दिया था. तापसी ने बिजली बिल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इस ट्वीट के जवाब में अडानी इलेक्ट्रिसिटी की ओर से उन्हें एक लिंक भेजा गया और उसपर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया था. अदाकारा ने जब लिंक को खोलने का प्रयास किया तो उन्हें परमिशन नहीं मिला. इसपर अभिनेत्री ने लिखा कि काफी तेजी से रिस्‍पॉन्‍स आया मगर परमिशन नहीं मिली! मतलब यह बेइज्‍जती करने जैसा लिंक है.

Posted By: Divya Keshri