Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Kannappa: विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ से मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का फर्स्ट लुक आज 16 दिसंबर, 2024 को सामने आ गया है. इस फिल्म में एक्टर ‘किराता’ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसकी जानकारी फिल्म के लीड एक्टर विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक खतरनाक पोस्टर शेयर करते हुए दी है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं तो आइये आपको बताते हैं रिलीज डेट.
‘कन्नप्पा’ से मोहनलाल का फर्स्ट लुक-
मोहनलाल निभाएंगे किराता का किरदार
विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”किराता’. लीजेंड श्री मोहनलाल ‘कन्नप्पा’ में. मुझे हमारे समय के सबसे महान अभिनेताओं में से एक के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का सम्मान मिला। यह पूरा सीक्वेंस होगा.’
कौन है किराता?
सुपरस्टार मोहनलाल जिस ‘किराता’ की भूमिका निभा रहे हैं, असल में वह पशुपतास्त्र, जो भगवान शिव और मां काली के मुख्य हथियार के मास्टर हैं. इस पोस्टर में एक्टर एक आदिवासी के भेस हाथ में लम्बे बालों में तलवार लिए में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने काले रंग से कुछ निशान बनाए हुए हैं. इस पुरे अवतार में वह काफी खूंखार नजर आ रहे हैं.
कन्नप्पा की कहानी
मुकेश कुमार सिंह की निर्देशित ‘कन्नप्पा’ एक पौराणिक काल्पनिक फिल्म है, जिसकी कहानी भगवान शिव के एक कट्टर भक्त पर केंद्रित है. फिल्म में मुख्य भूमिका विष्णु मांचू निभा रहे हैं. साथ ही फिल्म की स्टोरी लाइन भी उन्होंने ही लिखी है. वहीं, फिल्म के निर्माण की कमान एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता-निर्माता मोहन बाबू ने संभाली है.
फिल्म की स्टार कास्ट
विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ में ऐश्वर्या भास्करन, मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास, सरथकुमार, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, मधु और प्रीति मुखुनदन जैसे कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे. यह फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए रिलीज होगी.
Also Read: Kannappa: दिसंबर के महीने में होगी मच अवेटेड फिल्म कि रिलीज… प्रभास भी आयेंगे नजर