सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर-1’ और ‘गदर 2’ के बाद अब गदर 3 आ रही है. फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है. अब सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी है. सुनने में आ रहा है कि गदर 3 की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. इसे लेकर नया अपडेट आया है. अनिल शर्मा फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता राणा भाटिया ने कहा कि अगले पार्ट की कहानी क्रैक हो चुकी है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हम इसे दो साल में लाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि गदर 2 में तारा सिंह ने पाकिस्तान में दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे.