कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर का कपिल शर्मा शो में वापस लौटने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. सुनील काफी पहले ही कपिल शो को छोड़ चुके है, लेकिन फैंस तब भी उनके वापसी का इंतजार कर रहे है. बीच-बीच में खबर आती है कि वो शो में आ जाएंगे. अब एक्टर ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए. ईटाइम्स के साथ बातचीत में, सुनील ने कहा, “मैं वेब शो और फिल्में करने में व्यस्त था, लेकिन मुझे टेलीविजन माध्यम पसंद है, यह अद्भुत है. आज भी अगर कोई मुझे टीवी पर अच्छा रोल ऑफर करता है या महिला जैसा अभिनय करने के लिए कहता है तो मैं जरूर करूंगा. मैंने शो में कई बार एक महिला का किरदार निभाया है और मुझे अब भी साड़ी पहनना और दर्शकों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है. मैं साड़ी पहनने से कभी बोर नहीं होऊंगा.