Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सुहाना ने सोशल मीडिया पर अगस्त्य के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह उनके कान खींचते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं.
अगस्त्य का कान खींचती दिखी सुहाना
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे” और साथ में एक फनी इमोजी भी जोड़ी. फोटो में सुहाना हंसते हुए अगस्त्य के कान खींचती दिख रही हैं, जबकि अगस्त्य भी हंसते हुए आंखें बंद कर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सुहाना ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है और अगस्त्य ब्लैक ब्राउन आउटफिट में दिख रहे हैं.
फिल्म में आ चुके हैं साथ नजर
‘द आर्चीज’ में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अलावा, खुशी कपूर, युवराज मेंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, और अदिति सैगल भी मुख्य भूमिकाओं में थे. सुहाना के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगी, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में हैं.