Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Stree 2 Box Office Collection Day 5: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने सिर्फ पांच दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फिल्म धुआंधार रफ्तार से आगे बढ़ रही है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी मूवी स्त्री 2, स्त्री की सीक्वल है. चंदेरी में सरकटे भूत का आतंक दर्शकों को फिल्म में खूब लुभा रही है. सोमवार को मूवी ने धमाकेदार कमाई और कितने का कलेक्शन हुआ, आपको बताते हैं.
स्त्री 2 का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसने सोमवार को भी तगड़ी कमाई की. Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार. फिल्म ने पांचवें दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रक्षा बंधन की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला. वहीं, ओपनिंग डे पर इसने 51.8 करोड़ की ओपनिंग की और कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाला. उसके बाद पहले संडे को मूवी ने 55.9 करोड़ की जबरदस्त कमाई. फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. टोटल कमाई अबतक 228.45 करोड़ रुपये हो गई है.
कंगना रनौत ने स्त्री 2 की तारीफ में कही ये बात
हाल ही में कंगना रनौत ने स्त्री 2 की तारीफ में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, ”मूवी स्त्री ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, पूरी टीम को बधाई, लेकिन फिल्म के रियल हीरो इसके डायरेक्टर है. इंडिया में हम डायरेक्टर्स को ज्यादा क्रेडिट नहीं देते है. इस वजह से युवा राइटर या डायरेक्टर बनना नहीं चाहते हैं. हर कोई जो फिल्मों में काम करना चाहता है, मुझे मार्गदर्शन के लिए मिलता है. अगर हर कोई एक्टर बन जाएगा तो फिल्में कौन बनाएगा. सोचो.” वहीं, कंगना अगली बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आएगी.