Sonu Sood named Top Global Asian Celebrity 2020 : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में मजदूरों और गरीब लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. सोनू सूद ने असहाय लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की. इस नेक काम के लिए उनकी खूब तारीफ हुई और उन्हें रील हीरो की जगह रीयल हीरो लोग मानने लगे. अब एक्टर के नाम एक और उपलब्‍ध‍ि जुड़ गई है. उन्हें ‘विश्व में 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में शीर्ष स्थान मिला है. ये लिस्ट ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित की गई है.

इस सम्मान को पाकर एक्टर सोनू सूद भी काफी खुश है. उन्होंने कहा, ‘मेरे काम की सराहना करने के लिए शुक्रिया, ईस्‍टर्न आई. जैसे ही महामारी आई, मुझे एहसास हुआ कि अपने देशवासियों की मदद करना मेरा कर्तव्य है, यह एक ऐसी बात थी जो भीतर से आई थी. आखिरकार, यह एक ऐसी चीज थी जिसके लिए मैं मुंबई आया था, यह एक भारतीय के रूप में मेरी जिम्मेदारी थी जो मैंने किया और मैं अपनी आखिरी सांस तक नहीं रुकूंगा.’

बता दें कि इस लिस्ट के माध्यम से उन कलाकारों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपने काम से समाज में सकारात्मक छाप छोड़ी है और लोगों को प्रेरित किया है. वहीं, इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनास, प्रभास, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स का भी नाम शामिल है.

Also Read: Forbes ने जारी की सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट, बिग बी, शाहरुख, अक्षय कुमार सहित इन स्टार्स का नाम भी शामिल

यहां देखें आप पूरी लिस्ट-

-अरमान मलिक को 5वां स्थान मिला है.

-प्रियंका चोपड़ा जोनास 6वें स्थान पर हैं.

-तेलुगू सुपरस्टार प्रभास को 7वां स्थान प्राप्त हुआ है.

-आयुष्मान खुराना 11वें स्थान पर हैं.

-दिलजीत दोसांझ को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

-शहनाज गिल को 16 वां स्थान मिला है.

-अमिताभ बच्चन को 20 वां प्राप्त हुआ.

-पंकज त्रिपाठी 23वें नंबर पर रहे.

-असीम रियाज 25 वें स्थान पर हैं.

-डिजाइनर मसाबा गुप्ता 32वें स्थान पर रहीं.

-कॉमेडियन सलोनी गौर 36 वें पायदान पर हैं.

-ध्‍वनी भानुशाली को 42वां स्थान मिला है.

-हेल्ली शाह ने 47 वां स्थान प्राप्त किया.

-अनुष्का शंकर 50 वें स्थान पर रहीं.

वहीं, हाल ही में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपने सहायता कारणों के चलते मुंबई स्थित जुहू के इलाके में स्थित दो दुकानों और 6 फ्लैट्स को गिरवी रखने का निर्णय लिया है. सोनू सूद ऐसा कर 10 करोड़ रुपए जरूरतमंदों के लिए जुटाना चाहते हैं. वहीं, फिल्मों की बात करें अब वह फिल्म पृथ्वीराज चौहान में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. अक्टूबर में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं.