Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का एक ऑडियो इनवाइट वायरल हुआ था. वीडियो में कपल अपने दोस्त और फैमिली को 23 जून, 2024 को अपनी शादी के लिए इनवाइट करते दिखे. उनकी शादी को पूनम ढिल्लों और यो यो हनी सिंह ने कन्फर्म कर दिया है. अब फैंस को 23 जून का इंतजार है. जहीर के माता-पिता संग एक्ट्रेस नजर आई. अपने होने वाले सास-ससुर के साथ वो वक्त बिताते दिखी. उनकी तसवीर सामने आई है.
सोनाक्षी सिन्हा बिता रही जहीर इकबाल के परिवार संग वक्त
जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा दुल्हन बनने वाली हैं. इस बीच सोनाक्षी ने संडे का दिन अपने होने वाले ससुराल वालों के साथ बिताया. जहीर इकबाल की बहन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तसवीर लगाई, जिसमें एक्ट्रेस नजर आ रही है. इस फोटो में एक्टर का पूरा परिवार दिख रहा है और सबके चेहरे पर एक मुस्कान दिख रही है. फोटो में जहीर, उनके माता-पिता और बहन दिख रही है. तसवीर देखकर लग रहा कि एक्ट्रेस का जहीर के परिवार वालों के साथ अच्छा बॉन्ड है. इस पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट में लिखा, सास-ससुर का पूरा ख्याल रखा जा रहा.
सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक आउटफिट में लगाया ग्लैमर का तड़का, फैंस बोले- कजरा मोहब्बत वाला…
हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा के लिए लिखा था खास मैसेज
हाल ही में हनी सिंह ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की कंफर्म किया था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मैं ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग के लिए लंदन जा रहा हूं. लेकिन मैं यह श्योर करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल होऊं. साथ ही हनी सिंह ने कहा कि, मेरे करियर में सोना ने एक बड़ा सपोर्ट किया है और उन्होंने मेरी लाइफ में कई बार हेल्प की है. पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं!! भोलेनाथ उन पर कृपा करें.”