Singham: रोहित शेट्टी की मास एक्शन फिल्म का सलमान खान की वांटेड से क्या है कनेक्शन, देखें VIDEO
Singham: रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सुपरहिट अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आती है, तब बवाल मचाती है. निर्देशक की मास एक्शन फिल्म सिंघम का सीक्वल सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के तैयार है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-design-2024-09-19T231458.960-1024x683.jpg)
Singham: रोहित शेट्टी की निर्देशित अजय देवगन स्टारर साल 2011 की मास एक्शन फिल्म ‘सिंघम’ का जल्द ही सीक्वल ‘सिंघम अगेन’ आने वाला है. इस फिल्म में एक बार फिर निर्देशक-अभिनेता की सुपरहिट जोड़ी नजर आएगी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सुपरहिट जोड़ी की फिल्म सिंघम का सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म वांटेड से पुराना कनेक्शन है. अगर नहीं तो आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
रोहित शेट्टी ने बताया कि वांटेड की वजह से सिंघम बनी
सिंघम अगेन के निर्देशक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शेट्टी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मास एक्शन फिल्म ‘सिंघम’ बनाने की प्रेरणा उन्हें सलमान खान की साल 2009 की फिल्म ‘वांटेड’ से मिली. रोहित शेट्टी कहते हैं कि, “मैं आपको बताता हूं, मैंने वांटेड की वजह से सिंघम बनाई. वह एक ऐसा दौर था जब मल्टीप्लेक्स का चलन था.” उन्होंने आगे बताया कि, “यह 2009 की बात है, मैं ऑल द बेस्ट बना रहा था. पीवीआर अभी-अभी खुला था, नया. और उस समय कोई भी मास एक्शन फिल्म नहीं बना रहा था. और वांटेड एक अंडरडॉग थी जो आई.”
Also Read: Singham Again: कॉप यूनिवर्स की फिल्म की पोस्टपोन की खबरों में है कितनी सचाई, जानिए
थिएटर्स में तालियां बजाते देख निर्देशक हुए इंस्पायर
रोहित शेट्टी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने थिएटर में सलमान खान की फिल्म पर दर्शकों को ताली बजाते हुए देखा और ऐसे उन्होंने सिंघम बनाई. रोहित ने कहा कि “मुझे लगा, अब समय आ गया है कि बड़े पैमाने पर मनोरंजक फिल्में बनाई जाएं, क्योंकि अभी भी मल्टीप्लेक्स में भी सीतियां और ताली बजने लगी हैं. और फिर, हमने 2011 में सिंघम बनाई.”
रोहित शेट्टी वर्कफ्रंट
रोहित शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो 1 नवंबर को निर्देशक की एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थिएटर्स में एंट्री लेगी. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.