Singham Again: करीना कपूर की फिल्म क्रू इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इस साल उनकी दूसरी फिल्म सिंघम अगेन आने वाली है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. रोहित शेट्टी की मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज है. मूवी में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जनु कपूर, टाइगर श्रॉफ काम कर रहे हैं. जबकि फिल्म में फीमेल लीड में करीना और दीपिक पादुकोण अपना जादू चलाती दिखेंगी. हाल ही में बेबो ने अपने और दीपिका के किरदार को लेकर बात की.


सिंघम अगेन में नजर आएंगी करीना कपूर- दीपिका पादुकोण
सिंघम अगेन में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को एक साथ स्क्रीन पर फैंस देखने के लिए काफी उत्साहित है. हाल ही में वेराइटी के साथ एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, “फिल्म में दीपिका और मैं हैं, जहां हमारी भूमिका बहुत मजबूत होगी. लेकिन जाहिर है कि यह वास्तव में अलग होगा, यह इस साल के लिए बॉलीवुड का बड़ा मौका है और मुझे यकीन है कि लोग इसका एंजॉय लेंगे.” बता दें कि दीपिका इसमें लेडी कॉप शक्ति शेट्टी के रोल में दिखे दिखेंगी.

Singham Again: अजय देवगन की सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण मचाएंगी तहलका, शक्ति शेट्टी बनकर लड़ेंगी दुश्मनों से

Shaitaan OTT Release: फिर से छाएगा शैतान का काला जादू, इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही अजय देवगन की मूवी, नोट कर लें डेट


करीना और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में
सिंघम अगेन एक्ट्रेस करीना कपूर क्रू के रिलीज के बाद अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने के लिए तंजानिया गई थी. वहां से उन्होंने फैंस के लिए तसवीरें भी शेयर की थी. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना द बकिंघम मर्डर्स को लेकर चर्चा में है. वहीं, अगर बात करें दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन संग नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया था. उनकी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में अमिताभ बच्चन का लुक टीजर के द्वारा जारी किया गया था.

Singham Again: ‘लेडी सिंघम’ बनकर दीपिका पादुकोण ने दिखाया दम, रोहित शेट्टी बोले- रील में भी और रियल में…