Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Singham Again: अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले ही जमकर सुर्खियां बटोर रही है. दर्शक भी आंखे बिछाए लंबे समय से ‘सिंघम अगेन’ का इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म को सीबीएफसी से सर्टिफिकेट भी मिल गया है. लेकिन इसके साथ ही फिल्म के कई सीन्स में सेंसर बोर्ड ने कैंची भी चलाई है. आइए बताते हैं कि फिल्म के किन सीन्स में बदलाव किए गए हैं.
CBFC ने चलाई सिंघम अगेन के इन सीन्स पर कैंची
अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर फिल्म सिंघम अगेन को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने UA सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि, फिल्म में कई बदलाव भी किए गए हैं. दरअसल, सेंसर बोर्ड की कमिटी ने दो जगह फिल्म में 23 सेकेंड के ‘मैच कट’ सीन को बदलने को कहा है. जिसमें सिंघम को भगवान राम, मां सीता को अवनी और सिम्बा को हनुमान के रूप में दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म में16 सेकेंड का एक सीन भी काटा गया है, जिसमें इसमें रावण, मां सीता को पकड़ कर खींच और धक्का दे रहा है. जबकि, एक 29 सेकेंड के सीन को भी हटाया गया. इसमें हनुमान को आगे में जलते और सिम्बा को फ्लर्ट करते दिखाया गया है.
धार्मिक झंडे और शिव स्त्रोत को डिलीट किया गया
सिंघम अगेन के एक 26 मिनट का डायलॉग और सीन भी सेंसर बोर्ड ने बदलने के लिए कहा. CBFC के अनुसार ये इस 26 मिनट के सीन की वजह से भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय रिश्ते बिगड़ सकते हैं. साथ ही एक सीन में और बदलाव करने के लिए कहा गया, जिसमें पुलिस स्टेशन में किसी का सिर काटा गया. सीबीएफसी ने उस सीन को ब्लर करने के लिए कहा है. इसके अलावा इसी सीन में धार्मिक झंडे को भी बदलने और बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को डिलीट करने के लिए कहा गया है.
सिंघम अगेन की शुरुआत में लगा डिस्क्लेमर
सैमसंग बोर्ड ने सिंघम अगेन के मेकर से फिल्म की शुरुआत में 1 मिनट 19 सेकेंड का डिस्क्लेमर लगाने को कहा है, जिसमें लिखा होगा कि, ‘ये फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है. फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है, लेकिन इस फिल्म के कोई भी किरदार भगवान के रूप में न देखे जाएं. कहानी में आज की दुनिया के लोग… समाज, उनकी संस्कृति और परंपरा दिखाई गई हैं.’
फिल्म के बारे में
अजय देवगन की सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी, श्वेता तिवारी, अश्विनी कालसेकर संग अन्य सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 नंवबर को सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ क्लैश करेगी.