Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Singham Again Box Office Collection Day 5: अजय देवगन और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. रिलीज के पांच दिन के अंदर ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित मूवी ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
सिंघम अगेन का कलेक्शन
सिंघम अगेन हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. 5 नवंबर को फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, पांचवें दिन मूवी ने 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन 43 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अबतक टोटल कमाई फिल्म ने 153.25 करोड़ कर ली है. वहीं, ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 213 करोड़ की कमाई कर ली है.
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्मों की लिस्ट-
- तान्हाजी: 361 करोड़ रुपये
- दृश्यम 2: 342.31 करोड़ रुपये
- गोलमाल अगेन: 308.62 करोड़ रुपये
- टोटल धमाल: 232.18 करोड़ रुपये
- शैतान: 213.55 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 3 की टोटल कमाई
सैकनिलक की एक रिपोर्ट की मानें तो, पांचवें दिन भूल भुलैया 3 ने 13 करोड़ रुपये कमाए. पहले दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ का बिजनेस किया. अनीस बज्मी की फिल्म ने टोटल कमाई 137 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव, संजय मिश्रा नजर आए हैं. कार्तिक रूह बाबा के रोल में दर्शकों को इम्प्रेस करते दिखे.