Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन
Singham Again Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं. दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. इसे क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले. कमाई की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म दौड़ में थोड़ा आगे है. जहां अजय देवगन स्टारर मूवी ने अबतक 235.15 करोड़ रुपये कमाए. वहीं भूल भूलैया 3 ने 237.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब माधुरी दीक्षित ने क्लैश और बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर बात की.
बॉक्स ऑफिस क्लैश पर क्या बोली माधुरी दीक्षित
भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन जैसे स्टार्स अपनी राय रख चुके हैं. अब माधुरी दीक्षित ने अपने विचार साझा किए. देवदास स्टार ने कहा, “मैंने हमेशा प्रार्थना की है कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि अगर फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं करेंगी, तो हमारी इंडस्ट्री कैसे आगे बढ़ेगी? ऐसा पहले दिल के दौरान हुआ था.”
सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 के हिट होने पर क्या बोली माधुरी दीक्षित
माधुरी ने कहा कि कैसे दिल और घायल एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और हर कोई चर्चा कर रहा था कि अब क्या होगा. हालांकि दर्शकों को कहानी पसंद आई और दोनों ही ब्लॉकबस्टर बन गई. ऐसा ही सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 के साथ हुआ. फिल्म हिट बन गई. अभिनेत्री ने कहा कि हमारी फिल्म के सेट पर स्टार्स ने काफी मेहनत की है. हर कोई अपना 100 परसेंट दे रहा था.
Also Read- Box Office Report: मंजुलिका के डर से बाजीराव की बोलती बंद, जानें तीसरे शनिवार को कितनी हुई कमाई